मिर्जागंज-बदडीहा रामनवमी समिति का गठन
कई उपसमितियां भी बनाई गई
0
शुक्रवार रात्रि को एक बैठक कर मिर्जागंज-बदडीहा रामनवमी समिति का गठन किया गया। मिर्जागंज-बदडीहा सार्वजनिक दुर्गा मंडप परिसर में सामाजिक कार्यकर्ता बिजय चौरसिया की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में सर्वसम्मति से बिजय राम गुप्ता को अध्यक्ष, बिजय चौरसिया को सचिव चुना गया।
सूचित कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष, रंजीत कुमार साव और कन्हैया कुमार को उपाध्यक्ष, पंकज कुमार साव और जितेन्द्र कुमार साव उर्फ कारू को उपसचिव, प्रभाकर कुमार और राजेश साव को सहकोषाध्यक्ष, हिरामन राम उर्फ बुचु को महासचिव, रोहित कुमार वर्मा को मीडिया प्रभारी और सदानंद साव को संरक्षक के रूप में चयन किया गया। साथ हीं पंकज साव, कुणाल कुमार साव, रौशन कुमार साव, दीपक कुमार गुप्ता, रामा कुमार साव, लालन कुमार साव, गौतम कुमार साव, राकेश राम, अमर कुमार, चंदन कुमार साव, सन्नी कुमार साव, सुजीत कुमार साव, रवि कुमार, सिंटू कुमार, साजन कुमार साव, मंजीत कुमार, रिंकू कुमार, सत्यम मिश्रा, बिट्टू कुमार गुप्ता, नीरज कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र साव, राकेश कुमार साव इत्यादि को कार्यकारिणी के लिए चयन किया गया।
कार्यकारिणी से हीं अखाड़ा समिति, झांकी समिति, चंदा समिति इत्यादि का भी गठन किया गया।
लोगों ने कहा कि कोरोना की वजह से दो वर्षों तक रामनवमी का कार्यक्रम भव्यता के साथ नहीं हो पाया था। इस वर्ष यहां भव्य झांकी, अखाड़ा इत्यादि का आयोजन किया जाना है जिसकी तैयारी की जानी है।