होम Uncategorized मिर्जागंज में गणेश पूजा की धूम

मिर्जागंज में गणेश पूजा की धूम

0

मिर्जागंज में गणेश पूजा की धूम

कई भव्य कार्यक्रमों का आयोजन 

जमुआ/जन की बात

पूरे देश की तरह जमुआ में भी गणेश पूजा की धूम सी मची है। नवयुवक टोलियां महीने भर से सजावट व अन्य तैयारियों में लगी रही। ज्ञात हो कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि, मंगलवार यानी 19 सितंबर आज गणेश चतुर्थी की शुरुआत है। आज गणेश प्रतिमाओं की स्थापना कर धूमधाम से पूजा की जाती है। वहीं, इससे एक दिन पहले 17 सितंबर यानी रविवार को विश्वकर्मा पूजा मनाई गई है। इसमें भी प्रखंड के विभिन्न स्थानों में प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा की गई।

दोनों तिथियों के आगे पीछे पड़ने के करना बाजारों में बहुत चहल पहल रही है। प्रखंड के जमुआ, मिर्जागंज, खरगडीहा, रेंबा इत्यादि के बाजार में जगह-जगह पूजन सामग्री व सजावट के सामान बिक रहे हैं। फलों की भी बिक्री खूब हो रही है।

मिर्जागंज में गणेश पूजा की विशेष तैयारी

कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी प्रखंड के मिर्जागंज मंडी में गणेश पूजा की विशेष तैयारी की गई है। गणपति पूजा समिति मिर्जागंज द्वारा जगह जगह भव्य पंडाल और तोरणद्वार लगाए गए हैं। मेले का भी आयोजन किया गया है। जगन्नाथडीह से बडडीहा तक तकरीबन एक किलोमीटर पथ को पिक्सल लाइटों से सजाया गया है। समिति ने इस बार गणपति की भव्य प्रतिमा पार्सल द्वारा मुंबई से मंगाई है। समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार भी लंगर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य तैयारी की गई है। सजावट का कार्य पूर्ण होने से लोगों को पूरा पथ अलग तरह की अनुभूति करा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version