ऑटो से ऑटो की टक्कर कई घायल
राजधनवार / जन की बात
खोरीमहुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग के डोरंडा के पास ऑटो ऑटो की आमने सामने की टक्कर में एक महिला ,एक युवक व एक बच्ची देवरी थाना क्षेत्र कटोरी पँचायत के अम्झौर निवासी गम्भीर रूप से घायल हो गया।सभी घायलों को इलाज के लिए 108 की मदद से धनवार रेफरल अस्पताल लाया जहाँ चिकित्सको के द्वारा ईलाज की जा रही थी।ईलाज के बाद डॉ इंद्रजीत कुमार ने बताया प्राथमिक उपचार के बाद कि तीनो की स्थिति को देखते हुवे गिरिडीह रेफर किया गया।बता दे कि धनवार थाना क्षेत्र डोरंडा के पास दो टेम्पु की टक्कर से कटोरी पँचायत निवासी गीतांजलि सोरेन उम्र 25 वर्ष, विनोद मरांडी उम्र 18 वर्ष व निशा मरांडी 13 वर्ष घायल हो गया।सभी अपने घर से कोडरमा जिला के चंचाल श्राद्ध कार्यक्रम में जा रहा था।टेम्पु में कुल एक दर्जन लोग सवार थे जबकि दूसरी खोरीमहुवा की ओर से आ रही टेम्पु में सिर्फ चालक था ।