प्रेमी युगल पकड़ाए, लोगों ने शादी कर दी
जमुआ/जन की बात
मंगलवार को नवडीहा ओपी क्षेत्र के गादी खुर्द में प्रेम-प्रसंग में एक युवक-युवती की शादी करा दी गई।युवक जमुआ थाना क्षेत्र के धरचाची के गोविंद यादव के बीस वर्षीय पुत्र दीपु यादव है। युवती नवडीहा ओपी क्षेत्र के गादी खुर्द के लड्डू यादव की पुत्री अनिता कुमारी है।युवक ने बताया कि वे हैदराबाद में काम करते हैं। युवती से पिछले ढाई वर्षों से प्रेम कर रहे हैं तथा कई दफे युवती से मिलने उनके गांव भी आ चुके हैं।