होम Uncategorized सड़क दुर्घटना में लोहरदगा उपायुक्त की पत्नी घायल

सड़क दुर्घटना में लोहरदगा उपायुक्त की पत्नी घायल

0

सड़क दुर्घटना में लोहरदगा उपायुक्त की पत्नी घायल

लोहरदगा/जन की बात

जिले में तेज रफ्तार की वजह से फिर एक बार भयानक सड़क हादसा हुआ है. इस बार सड़क हादसे के शिकार लोहरदगा उपायुक्त की पत्नी और पुलिस के एक जवान हो गए. दुर्घटना में उपायुक्त का पुत्र बाल-बाल बच गया. घायलों का इलाज लोहरदगा में करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स ले जाया गया है. जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है।

लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र के हाताटोली के समीप जब दुर्घटना हुई. उसके बाद हड़कंप मच गया. अधिकारी कुडू दौड़ पड़े. तत्काल घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया. इसके बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया गया है. लोहरदगा-रांची मुख्य पथ में कुडू थाना क्षेत्र के हाताटोली मोड़ के समीप शुक्रवार को रांची से लोहरदगा लौटने के क्रम में उपायुक्त डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण की पत्नी और एक जवान सड़क हादसे के शिकार हो गए. दोनों का इलाज कुडू सीएचसी में कराने को बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.

घटना की सूचना के बाद उपायुक्त डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां, एसडीओ अरबिंद कुमार लाल, पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार, अनिल उरांव, बीडीओ मनोरंजन कुमार, सीओ प्रवीण कुमार सिंह से लेकर अन्य अधिकारी कुडू सीएचसी पहुंचे. उपायुक्त की पत्नी प्रियंका वाधमारे अपने पुत्र और पुलिस जवान तारकेश्वर वैध के साथ रांची से लोहरदगा लौट रही . इसी बीच कुडू थाना क्षेत्र के हाताटोली मोड़ के समीप टेम्पो को बचाने के क्रम में दुर्घटना हुई।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version