होम Uncategorized सम्मान पर मिर्जागंज में खुशी की लहर

सम्मान पर मिर्जागंज में खुशी की लहर

0

सम्मान पर मिर्जागंज में खुशी की लहर

जमुआ/जन की बात
झारखण्ड इंटेलेक्चुअल फॉर्म द्वारा टफकॉन के निदेशक मोहन साव को झारखण्ड रत्न पुरुष्कार दिए जाने का मिर्जागंज वासियों ने स्वागत किया है। गौरतलब हो कि बीते दिनों मुंबई में एक कार्यक्रम आयोजित कर टफकॉन के निदेशक को सम्मानित किया गया था। लोगों ने कहा कि मोहन साव ने छोटे परिवार से उठकर अपनी मेहनत के बल पर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। मोहन साव ने न सिर्फ़ मिर्जागंज का बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन किया है। बताया इस क्षेत्र की हर एक सामाजिक सरोकार के विषय में भी मोहन साव का महति योगदान रहता है। हर्ष ब्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से रंजीत कुमार साव, सूचित कुमार गुप्ता, राजेश साव, सदानंद साव, दसरथ साव, सुजीत साव, मिथलेश पांडेय, संतोष साव, विजय साव, रामद साव, रामकुमार साव, नवीन गुप्ता, लक्ष्मण राय, उमेश साव, शंकर साव इत्यादि ने कहा कि मिर्जागंज को इससे विशेष गर्व का अनुभव हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version