होम Uncategorized ट्रांसफार्मर जले, लोगों को दीपावली में परेशानी

ट्रांसफार्मर जले, लोगों को दीपावली में परेशानी

0

ट्रांसफार्मर जले, लोगों को दीपावली में परेशानी

जमुआ/प्रतिनिधि

प्रखंड के व्यावसायिक मंडी मिर्जागंज और जमुआ थाना गेट का ट्रांसफार्मर कुछ दिनों से जला पड़ा है। प्रकाश पर्व दीपावली आसन्न है लोगों को दिनचर्या के कार्यों में परेशानी हो रही है।

जमुआ द्वारपहरी मुख्य मार्ग पर थाना गेट के सामने लगा 200 केवीए का ट्रांसफार्मर जल जाने से आधा जमुआ बाजार अंधेरे में है। वहीं मिर्जागंज बाजार का ट्रांसफार्मर दुर्गा पूजा से पहले जला हुआ है। स्थानीय बिजली मिस्त्रियों द्वारा मरम्मती किया गया। लेकिन ट्रांसफार्मर से कभी वोल्टेज बहुत ज्यादा आ रहा है तो कभी बहुत कम। जिसके कारण लोगों के इलेक्ट्रोनिक उपकरण खराब हो रहे हैं, जल जा रहे हैं। लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जमुआ का भी ट्रांसफार्मर शुक्रवार से ही खराब था रविवार को विद्युत कर्मियों द्वारा इसके जल जाने की पुष्टि की गई। ट्रांसफार्मर जल जाने से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। मोटर से पानी भरने की बात हो या फिर बिजली से चलने वाला अन्य कोई उपकरण सभी बेकार पड़े हुए हैं। बच्चों को पढ़ाई में भी दिक्कतें हो रही है। स्थानीय अमित यादव, टुनटुन शर्मा, ललन कुमार राय, संजीव कुमार, कुंदन कुमार सहित कई अन्य उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि शीघ्र नया ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति सुचारु किया जाए।

विद्युत विभाग के स्थानीय कर्मियों द्वारा भी इस सम्बंध में ऊपर के पदाधिकारियों को स्थिति से अवगत करवाया गया है लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई है। इधर जमुआ की पूर्व प्रमुख सोनी चौरसिया ने इस सम्बंध में जिले के वरीय पदाधिकारियों से बात कर दोनों ट्रांसफार्मरों को शीघ्र बदलने की बात कही है। कहा है कि खासकर दीपावली को देखते हुए घर की साफ सफाई को लेकर गृहणियों को काफी दिक्कत आ रही है। घरों की टंकियों में पानी नहीं चढ़ पा रहा है। बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है और लोगों के बिजली के उपकरण भी खराब हो रहे हैं। ऐसे में ट्रांसफार्मरों को शीघ्र बदलवाने का कार्य हो। पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दीपावली से पहले एक सप्ताह के अंदर दोनों ट्रांसफार्मर बदल दिए जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version