होम Uncategorized जमुआ अंचलाधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण

जमुआ अंचलाधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण

0

जमुआ अंचलाधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण

जमुआ/जन की बात

शनिवार को जमुआ अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी संजय पांडेय द्वारा प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में मतदान केंद्र संख्या-233- उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय टिकामगहा, 251एवं 252-मध्य विद्यालय मिर्जागंज, 253, 254- उच्च विo मिर्जागंज, 340, 342, 343, 344 मध्य विद्यालय लताकी के अलावा कई केंद्रों का जायजा लिया गया।

मौके पर संबंधित बूथों के बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर की भी उपस्थिति रही। मुख्य रूप से रामेश्वर महतो, संदीप कुमार राय, रंजीत कुमार साव, निर्वाचन सहायक प्रभात रंजन राय, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रवीण कुमार की उपस्थिति रही।

अंचलाधिकारी संजय पांडेय ने स्पेशल कैंप से संबंधित बीएलओ से कई जानकारी ली और निर्देश भी दिए। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 में आपत्ति प्राप्त करने की अवधि को लेकर प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया। बीएलओ को ब्लैक एवं व्हाइट फोटो एवं एरर को संशोधित करने की बात बताई। श्री पांडेय ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली के निर्देशानुसार 01.01.2024 को अहर्ता तिथि मानते हुए मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसके तहत 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर तक दावा करना निर्धारित की गई है। आज 04-05 नवम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक स्पेशल कैंप सभी मतदान केंद्रों पर लगाया गया था। जिसका डोर टू डोर आधे दर्जन बूथों का निरीक्षण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version