होम Uncategorized राहुल विश्वकर्मा जमुआ विद्युत विभाग के नये कनीय प्रबंधक 

राहुल विश्वकर्मा जमुआ विद्युत विभाग के नये कनीय प्रबंधक 

0

राहुल विश्वकर्मा जमुआ विद्युत विभाग के नये कनीय प्रबंधक 

जमुआ वासियों को विद्युत आपूर्ति सुधार की आस

जमुआ/प्रतिनिधि

शनिवार को राहुल विश्वकर्मा जमुआ विद्युत विभाग के नये कनीय प्रबंधक के रूप में योगदान दिया। कहा कि क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। बताया जिस तरह से लोग विभाग को शुल्क देते हैं। उन्हें उस अनुरूप विद्युत की सेवाएं भी लेने का आधिकार है। कहा कि जो लोग अभी तक कनेक्शन न लिए हों या जिनका बकाया हो वो आकर कार्यालय में मिले। सभी की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। आखिर सभी के सहयोग से हीं यह विभाग चलता है। मौके पर विभाग के रोहित वर्मा के अलावा कई अन्य विद्युत कर्मियों की उपस्थिति रही।

इधर जमुआ के लोगों की भी आस बंधी है कि अब जमुआ की विद्युत व्यवस्था में सुधार आयेगा। यहां बताते चलें कि जहां जमुआ मुख्यालय थाना मोड़ के पास विद्युत ट्रांसफार्मर कई दिनों से जला पड़ा है वहीं मिर्जागंज बाजार का भी ट्रांसफार्मर दुर्गा पूजा से पहले से हीं खराब पड़ा है। विद्युत आपूर्ति सही से नहीं हो पा रही है। वोल्टेज ऊपर नीचे होने के कारण इस क्षेत्र के कई घरों के कीमती विद्युत उपकरण खराब हो गए है। जल गए हैं। इस स्थिति में सबसे ज्यादा समस्या गृहणियों को हुई है। आसन्न दीपावली त्योहार में लोग अपने घरों की साफ सफाई में लगे है। पानी की बहुत जरूरत है और इधर ट्रांसफार्मर खराब रहने के कारण टंकियों में पानी चढ़ाना मुश्किल हो गया है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर यहां के लोगों द्वारा विभाग से कई गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन स्थिति अभी भी वैसी हीं है। लोगों में आक्रोश पनप रहा था। आंदोलन की तैयारी हो रही थी। इधर नये प्रबंधक आने से लोगों थोड़ी आशा जगी है। जमुआ की पूर्व प्रमुख सोनी चौरसिया ने कहा कि ऊपर के वरीय पदाधिकारियों से बात हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया है। अब नये प्रबंधक आए हैं। उन्हें समस्या से अवगत कराया जा रहा है। कुछ समय दिया जा रहा है। यदि इसके बावजूद दीपावली से पहले ट्रांफार्मर नहीं बदले जाते हैं तो लोग सड़क पर उतरने के मजबूर होंगे। कहा कि नये पदाधिकारी इस पर शीघ्र संज्ञान लें और अविलंब ट्रांसफार्मर बदलवाने का कार्य करें ताकि लोग दीपावली बढ़िया से मना सके।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version