होम Uncategorized तेवर में दिखे जमुआ के नये बीडीओ

तेवर में दिखे जमुआ के नये बीडीओ

0

तेवर में दिखे जमुआ के नये बीडीओ

बैठक कर दिए कई निर्देश

जमुआ/प्रतिनिधि
जमुआ बीडीओ कमलेन्द्र कुमार सिन्हा ने सोमवार को प्रखंड सभागार में समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से बीपीओ संजय चौधरी, पंचायती राज के बीसी नीरज कुमार, पीएम आवास के बीसी सुधीर कुमार के अलावा प्रखंड के कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, जनसेवक, रोज़गार सेवक, स्वयंसेवक एवं बीएफटी आदि उपस्थित रहे।
पंचायतवार तैयार करवाई फाइल 
समीक्षा के दौरान बीडीओ द्वारा कर्मियों का पंचायतवार उपस्थिति बनवाई गई। बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों को शोकॉज किया गया। उसका एक दिन का वेतन/मानदेय काटने का निर्देश दिया गया। बीडीओ द्वारा बीपीओ को सभी कर्मियों के अलग अलग फाइलें बनाने का निर्देश दिया गया। फाइल में संबंधित कर्मी का उसके कार्य से संबंधित सारा डेटा एक साथ रखने का निर्देश दिया गया। बताया जिसका कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया उस पर कार्यवाई भी की जाएगी।
जमुआ को अव्वल बनाने की रणनीति
 बैठक में उपस्थित कर्मियों से कहा कि जमुआ प्रखंड को सभी पारा मीटर में जिला में अव्वल रखना है। बताया ये आप सभी की जिम्मेवारी है इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। समीक्षा के दौरान वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान, पोषण वाटिका, अमृत वाटिका, पीडी जेनरेट, पीएफएमएस सहित कई अन्य बिंदूओं की समीक्षा की गई। टारगेट पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया।
कार्य आरंभ से पहले साइड जाएं
          सभी कनीय अभियंता को यह निर्देश दिया गया कि कोई भी न्यू योजना प्रारम्भ करने से पहले साइड वेरिफिकेश जरूरी है। साइड पर साइन बोर्ड में सारी सूचनाएं उपलब्ध रहने के बावजूद ही कार्य को प्रारम्भ करेंगे। ऑपरेटरों को सभी पारा मीटर को देखते रहने को कहा गया। कहा अगर कोई पंचायत किसी पारा मीटर में पिछड़ रहा हो तो संबंधित रोजगार सेवक से संपर्क करें। पारा मीटर को आगे बढ़ना सभी की जिम्मेवारी है। लोग टीम वर्क के रूप में काम करें तभी अपना प्रखंड जिले में अव्वल आएगा। कहा इसके लिए सभी को रात दिन मेहनत करने की आवश्यकता है।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version